मड़िहान : अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक पत्थर से टकराया, हुई मौत
संतनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया कला गांव स्थित पहड़ी पर सड़क किनारे रखें विशालकाय पत्थर से टकराकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।
- Advertisement -
पड़रिया कला गांव निवासी चमेला देवी ने बताया कि मड़िहान थाना क्षेत्र के खुटारी गांव निवासी भतीजा रामनाथ कोल का 20 वर्षीय पुत्र सपनेश कोल उर्फ मंगल कोल मंगलवार की दोपहर लगभग ढाई बजे करीब घर पहुंचा जहां चाची चमेला ने सपनेश को पानी पीने की बात पूछी परंतु वह वहां से यह बात कहते हुए निकला कि वह दीपनगर बाजार जा रहा है।जल्द ही वापस आएगा घर से महज 500 मीटर दूर पहुंचा था कि बाइक सहित अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पत्थर से टकरा गया
सूचना पर पहुंचे चाचा लल्लू ने एंबुलेंस से गंभीर रूप से चोटिल हाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा पहुंचाया जहां देखते ही डॉक्टर वाजिद जमील ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया मृतक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था थाना प्रभारी जितेंद्र सरोज ने बताया की शव का पंचनामा कर पोरस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
