मड़िहान : जहरीले सर्प के डसने से वृद्ध किसान की हुई मौत
मड़िहान राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव में शुक्रवार की रात लगभग दो बजे जहरीले सांप के काटने से वृद्ध किसान की मौत हो गयी परीजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिए।
खोराडीह गांव के मजरा कुड़हवा निवासी 70 वर्षीय किसान छैवर शुक्रवार को खेत की सिंचाई के लिए पानी लगा रहे थे उसी दौरान जहरीले सर्प ने डंस लिया वृद्ध किसान घर पहुंचकर परिजनों से सर्प डसने की बात बताई परीजन झाड़फूंक कराने के लिए छैवर को बघौड़ा ले गए झाड़फूंक कराने के बाद हालत में सुधार होने पर घर चले आए पर रात लगभग दो बजे वृद्ध किसान की मौत हो गई।किसान की अचानक हालत बिगड़ गई जब तक परिजन कुछ समझ पाते वृद्ध किसान की हो गई परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
- Advertisement -

मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “