मड़िहान : सशस्त्र सीमा बल में तैनात सेना के जवान का पार्थिव शव घर पहुंचा,परिजनों में मचा कोहराम
मड़िहान थाना के गोपालपुर गांव निवासी 43 वर्षीय सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल कांस्टेबल के पद पर तैनात जवान की लम्बी बीमारी के बाद हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
सीमा सुरक्षा बल में तैनात जवान 43 वर्षीय कमलेश कुमार 3 माह से होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, वाराणसी में भर्ती था मृतक कैंसर रोग से पीड़ित था मूलतः सोनभद्र जनपद के मुबारकपुर मधुपुर का मूल निवासी था शादी के बाद से मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित अपने ससुराल में परिवार के साथ रहता था मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था मृतक कमलेश कुमार सेना में वर्ष 2006 में भर्ती हुआ था सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल 40 बटालियन पटना में तैनात था ब्लड कैंसर से पीड़ित होने से टाटा हॉस्पिटल से वाराणसी रेफर कर दिया गया था बचपन से ही सेना में जाने का ख्वाब संजोए था गुरुवार को अस्पताल में भर्ती जवान की मौत होने पर तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडेय आठ जवानों के साथ मृतक जवान का पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचे सेना के जवानों ने मृतक जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे सम्मान के साथ जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया जाएगा तिरंगे से लिपटे पति के शव देखते ही पत्नी मीरा दहाड़े मार कर रोने लगी मृतक जवान की बेटी दिव्या कुमारी ग्रेजुएशन कर रही है वही दो नाबालिक बेटे 10 वर्षीय दीपांकर,8 वर्षीय दिवाकर का रो- रो कर बुरा हाल है शव यात्रा में साथ चल रहे ग्रामीण गगनचुंबी नारे भींगी पलकों से लगाते रहे मड़िहान थाने पर तैनात उपनिरीक्षक फूलचंद यादव व कांस्टेबल राम अवध मौजूद रहे।
- Advertisement -

मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “