मड़िहान : स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला
मड़िहान मिर्जापुर, थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई जिसमें उनकी सुरक्षा और समस्याओं पर चर्चा की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी दुकानदारो कोअपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा इसके अलावा दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया कि जब भी कोई ग्राहक गहना खरीदने या बेचने आए तो उनसे आधारकार्ड और मोबाइल नंबर लेना सुनिश्चित करें यह कदम चोरी की घटनाओं को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में मदद करेगा बैठक में दुकानदारों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया और कहा कि गहना खरीदने व बेचने वाले ग्राहक दुकान पर आते हैं कोई न कोई समस्या बताकर गहना बेचकर पैसा ले जाते हैं बाद में मामला खुलता है कि गहने चोरी के थे जिसपर थाना प्रभारी ने समस्या के समाधान के लिए दुकानदारों को यह निर्देश दिया कि कोई भी गहना बेचने आता है तो उस गहने का रसीद लीजिए यदि कहीं गुम हो गया है तो मोबाइल नम्बर के साथ आधारकार्ड रखना अति आवश्यक होगा जिससे चोरी का सामान पकड़े जाने पर पुलिस अपराधियों तक आसानी से पहुँच सके यदि किसी के पास आधारकार्ड आदि नही मिला तो दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होगा
बैठक में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह, उप निरीक्षक राजेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, निखिल सोनी और अन्य दुकानदार उपस्थित थे इस बैठक का उद्देश्य स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा को बढ़ावा देना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
