मड़िहान : ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र समेत एक युवक हुआ जख्मी
राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव के पास मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से बाइक सवार पिता की मौत हो गई व पुत्र के साथ दूसरा साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृतक के पुत्र की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी 30 वर्षीय रमेश अपने 10 वर्षीय पुत्र विकास गांव निवासी 20 वर्षीय दिनेश को लेकर अपनी ससुराल मड़िहान गांव गया हुआ था रात्रि करीब आठ बजे अपने ससुराल से वापस घर सेमरी लौट रहा था जैसे ही ददरा पहाड़ी गांव के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहा ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर बाइक सवार को धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
- Advertisement -
सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भेजा जहां चिकित्सक ने रमेश को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से जख्मी मृतक के पुत्र विकास की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया घायल दिनेश का सीएचसी राजगढ़ में इलाज चल रहा है इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पटेल ने बताया कि ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है मृतक का पुत्र व एक युवक जख्मी हो गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “