मड़िहान : 35 वर्षीय श्रमिक महिला का पेड़ से लटकता मिला शव,हत्या की आशंका
राजगढ़ थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में मध्यप्रदेश से धान की कटाई करने आई महिला श्रमिक का संदिग्ध परिस्थिति में छोटे से पेड़ में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला शव मिलने की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनींद्र पाल सिंह थानाध्यक्ष राजगढ़ व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साड़ी के फंदे से लटक रहे श्रमिक महिला के शव को नीचे उतार कर विधिक कार्यवाही में जुटे।
थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी जोखन गुप्ता का कस्बे से दूर खेत पर अपना मकान बनाकर रहते हैं जोखन गुप्ता के धान के फसल की कटाई के लिए शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे श्रमिक जोखन गुप्ता के खेत पर धान की कटाई करने पहुंचे थे घर के पीछे छोटे अर्जुन के पेड़ में 35 वर्षीय महिला शव पेड़ की डाली में साड़ी के फंदे पर लटकता देख, मजदूर शोर मचाते हुए भागकर कर किसान को सूचना दिए मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए ग्राम प्रधान गुलाब मौर्य ने पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुनेंद्र पाल सिंह, राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम सहित मौके पर पहुचकर फंदे पर लटकता हुआ महिला श्रमिक के शव को नीचे उतार कर जांच पड़ताल कराया गया मृतक महिला के गले मे एक माला व छोटा पर्स पाया गया जिसमें चौदह सौ रुपये नगद एक कागज की पर्ची पर लिखा हुआ मोबाइल नंबर मिला मोबाइल नम्बर पर फोन किया गया तो मृतिका का पति फोन पर बात कर मध्यप्रदेश के चितरंगी थाना क्षेत्र के पीडरिया निवासी उत्तम गौड़ बताया उसने मृतिका का पहचान पत्नी के रूप में करते हुए मृतिका का नाम हीरामनी देवी बताया सूचना मिलते मौके पर पहुंचे उत्तम गौड़ ने बताया कि उसकी पत्नी हीरामनी रविवार को गांव के मजदूरों के साथ धान की कटाई करने के लिए थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव में एक किसान के घर आई हुई थी बुधवार को साथी मजदूर के फोन से घर पर फोन कर पेट मे दर्द होने की बात कही थी इसी बीच बुधवार की शाम मजदूर साथियों ने फोन कर बताया कि हीरामनी बगैर बताए कही चली गयी है जिसपर महिला का पति उत्तम भागलपुर गांव पहुंचकर किसान के साथ खोज बीन कर रहा था शुक्रवार की सुबह कूडी गांव में उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने लगी तो मामले का खुलासा हो गया इस सम्बन्ध में सीओ आपरेशन मुनींद्र पाल सिंह ने बताया कि फंदे से लटकता महिला का शव मिला है पहचान हो गई है पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
