मड़िहान : विद्युत पोल से टकराकर बोलेरो पलटी,सात घायल
संतनगर थाना क्षेत्र के लालगंज कलवारी मार्ग पर ग्रामपंचायत पथरौर के कलभुतवा चौराहे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर बोलेरो सड़क किनारे पोल से टकराकर पलट गई वाहन पर सवार चालक समेत सात महिलाएं घायल हो गई।
रेक्सा खुर्द गांव निवासी अमन पटेल शनिवार की भोर में लगभग चार बजे के करीब प्रयागराज में भांजे की मौत की सूचना मिलने पर छ बजे भोर गए थे घर वापस लौटने के दौरान लगभग 3 बजे के करीब घर से महज 4 किलोमीटर पहले ही कलभुतवा चौराहे के पास पहुंचे ही थे की बोलरों का अचानक अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर बोलेरो सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई।
- Advertisement -
रफ्तार इतनी तेज थी की सड़क पर तीन बार पलट गई संयोग अच्छा रहा की भरे हुए नाले में नहीं पलटी नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी वाहन पर सवार गोहियाँ गांव निवासी 22 वर्षीय चालक श्याममोहन यादव, मड़िहान थाना क्षेत्र के बघैला गांव निवासी 60 वर्षीय मौसी मैना देवी,31वर्षीय कंचन पत्नी राकेश,30 वर्षीय विभा पत्नी अनुराग,26 वर्षीय प्रीति पत्नी अमित,35 वर्षीय ऋषि देवी पत्नी सुमित,52 वर्षीय गंगाजली पत्नी विद्यासागर गंभीर रूप से घायल हो गई है
सभी घायलों को दीपनगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है दुर्घटना की जानकारी होते संतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “

