गरीबों के आशियाने पर चला बुल्डोजर वृक्षारोपण की तैयारी में जूटा सिंचाई विभाग महिलाओं ने किया प्रदर्शन
मड़िहान तहसील क्षेत्र के कोटवा पाण्डेय गांव में 332 बीघे भूमि पर दशकों से आशियाना बनाकर गुजर बसर कर रहे गरीबों के आशियाने पर सिंचाई विभाग ने बुल्डोजर चलकर खाली कराया विरोध कर रहे ग्रामीणों का आरोप है की शासन की तरफ से जहां गरीबों को मुफ्त शिक्षा व मकान दिया जा रहा है वहीं सिंचाई विभाग उक्त भूमि पर बने सैकड़ो ग्रामीणों के आशियाने पर बुलडोजर चलाकर बेघर कर रहा है
जबकि उक्त भूमि का मामला वर्षो से उच्च न्यायालय में विचाराधीन है प्रदर्शन कर रही सरिता देवी, पुनवासी देवी, सुरसत्ती देवी, कलावती देवी, मनगीरा देवी, चंद्रकला, मंजू देवी समेत सैकड़ो महिलाओं का कहना है की लगभग छह दशक उक्त भूमि पर अनुसूचित जाति के लोग घर के साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया गया है जिसमे आवास, बोर,सड़क व विद्यालय का निर्माण किया गया है अगर सरकारी जमीन था तो सिंचाई विभाग कहा सो रहा था
- Advertisement -
अगर विभाग जबरन घर,आवास गिराकर पौधरोपण करेगा तो ग्रामीणों आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगे ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारीयों पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है
इस सम्बंध में सिंचाई विभाग के डी आर ओ हीरालाल से बात करने की कोशिश किया गया लेकिन उच्चाधिकारियों का हवाला देते हुए बात करने से किया इनकार ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “

