मड़िहान : आधी रात को गांव में पहुँचा मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जलाशय में छोड़ा
मड़िहान, संत नगर थाना क्षेत्र स्थित कमलापुर गांव में मगरमच्छ की फुफकार सुनकर गृह स्वामी के साथ परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है विशालकाय मगरमच्छ देख लोगो के हाथ पाव फूले सूचना पर पंहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर जलाशय में छोड़ा तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
कन्हईपुर गांव के मजरा कमलापुर की बस्ती में बुधवार रात लगभग एक बजे मगरमच्छ देख ग्रामीणों में दहशत मच गया गांव निवासी लल्लू राम ने बताया की देर रात एक बजे घर के बगल में मगरमच्छ की फूफाकार सुनकर नींद खुली तो वह दंग रह गया पड़ोस के लोगों को बुलाकर मगरमच्छ आने की बात बताई
- Advertisement -
- पीआरवी व वन विभाग को फोन पर सुचना दी गई
सुचना के कुछ देर बाद आधी रात को ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पीआरवी के साथ मिलकर लगभग आठ फिट लंबे मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। और मैजिक पर लोड़कर अपने साथ ले गयी सुबह लगभग 7 बजे सिरसी जलाशय में छोड़ दिया गया मगरमच्छ के पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वन क्षेत्राधिकारी गिरिराज गोवर्धन गिरी के साथ रेस्क्यू टीम में वन दरोगा राजकुमार,वाचर अखिलेश,राममूरत,विनोद रहे
वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा की बरसात के समय में बांध के आसपास के गावो में मगरमच्छ चले जाते है उससे भयभीत न हो तत्कालीन वन विभाग के मोबाइल नंबर 7268835928 पर फोन कर सूचित करे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “