मड़िहान : पुरानी रंजिश में मारपीट, सीएचसी में हुआ घायल छात्रों का इलाज
मड़िहान, तिसुही स्थित एक कॉलेज के छात्रों में किसी बात को लेकर मंगलवार की दोपहर छुट्टी के बाद मारपीट हो गयी। मारपीट में घायल छात्रों का सीएचसी मड़िहान में इलाज कराया गया। अभिभावकों की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि एक पखवाड़े पहले सीढ़ी पर चढ़ते समय दो छात्र आपस मे टकरा गए थे। तू तू में में के बाद धीरे धीरे विवाद बढ़ने लगा। दोनों पक्षों द्वारा मोबाईल पर एक दूसरे को देखने की धमकी दी जाने लगी।
- Advertisement -
इसी बीच एक छात्र कालेज में नकली गन लेकर पहुँच गया था। विद्यालय प्रबन्ध की शिकायत पर छात्र को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ व चेतावनी के बाद छोड़ दी थी।
मंगलवार की सुबह एक गुट के छात्रों ने हमला कर दिया। मारपीट की सूचना पर पहुँची पुलिस दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। इसके बाद घायल छात्रों का सीएचसी में इलाज कराया गया।
खुन्नस खाये चोटिल छात्रों ने कुछ अपने गांव से मनबढ़ों को बुला लिए, और कालेज के बाहर सड़क पर छुट्टी होने का इंतजार करने लगे। डेढ़ बजे छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए छात्र बाहर निकल रहे थे।
तभी घात लगाए कुछ लोगों ने इण्टर के छात्रों पर हमला बोल दिया। हमले में राज पाण्डेय16वर्ष, ओम पाण्डेय16 व हर्ष सिंह 16वर्ष समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनो घायल छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुँचाया गया।
घायल छात्रों का आरोप है कि मारपीट के समय अध्यापक वहाँ से खिसक लिए। छात्रों की लिखित सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “