मड़िहान : धान की मडा़ई करते ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से लगी आग, ट्रैक्टर जलकर राख
मड़िहान मिर्जापुर
थाना क्षेत्र मड़िहान के खुटारी गांव निवासी रिटायर तहसीलदार शिवसागर दूबे का धान के थ्रेसरिंग के दौरान ट्रैक्टर के साइलेंसर ने निकली चिंगारी से पुआल में आग लगने के साथ टैक्टर जलकर राख हो गया। किसान शिवसागर दूबे ने बताया कि 15 बीघे धान के फसल की मड़ाई थ्रेसरिंग से किया जा रहा था इसी बीच ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से पुआल में आग लग गई जब तक वहां मौजूद मजदूर समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग की जद में आने से ट्रैक्टर व थ्रेसर जल गया मौके पर मौजूद श्रमिक आग को बुझाने के प्रयास में लगे लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग पर किसान ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन मड़िहान स्थित फायर ब्रिगेड से अग्निशमन वाहन नहीं पहुंचा जिला मुख्यालय से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तब तक काफी देर हो चुकी थी इस संबंध में नायब तहसीलदार मड़िहान लालचंद राम ने बताया कि मौके पर जांच के लिए गया था किसान शिवसागर दूबे का लगभग 15 बीघा धान ट्रैक्टर व थ्रेसर जलकर राख हो गया है। किसान को फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति दिलाया जाएगा।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
- Advertisement -
