मड़िहान : तमंचा कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मड़िहान मिर्जापुर, शुक्रवार की दोपहर बेला जंगल से तमंचा व कारतूस के साथ एक बदमाश मड़िहान पुलिस के हाथ लग गया। पूछताछ में बताया कि नौगढ़, चकिया, अहरौरा व मड़िहान में गौ तश्करी के कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। विभिन्न थानों की पुलिस खोज रही थी।
पुलिसअधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम अभियान चला रही है। इस दौरान थाना क्षेत्र के बेला मंदिर के पास से मड़िहान पुलिस तमंचा और कारतूस के साथ एक एचएस को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले आयी। पूछताछ में मालपुर उमरिया निवासी शातिर बदमाश बुल्लू पाल पुत्र लक्ष्मण पाल सहयोग नही कर रहा था। कड़ाई करने पर बताया कि उसके खिलाफ नौगढ़ थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह चकिया में एक, अहरौरा में एक व मड़िहान से गौ तश्करी करने के आरोप में जेल जाने का आदि हो चुका है। आरोपी बुल्लू पाल के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गठित टीम में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार शर्मा, मनोज कुमार, अखिलेश यादव आदि सिपाही शामिल रहे।

मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “