मड़िहान : हनुमान मंदिर में प्रेमी युगल की रचाई गई शादी
राजगढ़ थाना क्षेत्र के करौंदा गांव स्थित हनुमान मंदिर पर गुरुवार के दिन दोनों पक्षों की रजामंदी व उपस्थित में प्रेमी युगल का विवाह संपन्न कराया गया। विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को हंसी खुशी लेकर परिजनों संग अपने घर चला गया।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का नरायनपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम हो गया था प्रेम का परवान चढ़ने पर दोनो शादी करने की कसमें खा लिए परिजनों द्वारा शादी का विरोध करने पर प्रेमी युगल पांच नवंबर को घर से फरार हो गए इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने राजगढ़ थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की घर से फरार हुए प्रेमी युगल की तलाश पुलिस कर रही थी गुरुवार के दिन मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से युवती ने अपनी मां को फोन कर गुजरात जाने की बात कही जिस पर युवती की मां ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई जीआरपी पुलिस की मदद से प्रेमी युगल को पड़कर कटरा कोतवाली ले गई
- Advertisement -
जहां पूछताछ करने के बाद प्रेमी युगल को राजगढ़ थाना को सौंप दिया गया राजगढ़ थाना की पुलिस युवक व युवती को राजगढ़ थाना ले आयी जहा दोनो के परिजनों को बुलाकर पूछताछ करने लगी जिस पर युवक व युवती एक दूसरे के साथ विवाह करने पर आमादा हो गए जिससे दोनों पक्षों के परिजनों द्वारा युवक युवती का विवाह करौंदा गांव स्थित हनुमान मंदिर पर संपन्न कराया इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पटेल ने बताया कि युवक युवती घर से फरार हो गए थे उनके परिजनों द्वारा तहरीर दी गई थी। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से दोनों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “