मड़िहान मिर्जापुर : दबंगों ने रास्ता काटकर किया आवागमन किया बंद, पीड़ित तहसील व थाने का काट रहा चक्कर
तहसील क्षेत्र के गोरथरा गांव में दबंगों ने आम रास्ता काटकर कर अपने निजी खेत में मिलाया आवागमन बंद होने से बस्ती के लोगों ने एसडीएम व पुलिस को दिया शिकायती पत्र लेकिन दबंगों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
गोरथरा गांव निवासी हरिगेन ने बताया कि जिस अराजी नंबर पर रास्ते का निर्माण किया गया वह उसकी संक्रमणीय भूमि है 21 वर्ष पूर्व बस्ती के लोगों के साथ अपने आवागमन के लिए है 12 फीट चौड़ा चकरोड बनवाया था लेकिन गांव के दबंगों द्वारा जबरन चकरोड को काट छांट कर अपने खेत में मिलाया जा रहा है
- Advertisement -
जिससे बस्ती के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा मना करने पर विपक्षी मारपीट करने पर उतारू हो जा रहे हैं जिसकी शिकायत लेकर तहसील पर पंहुचकर उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा
लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थक हारकर थाने पंहुचा तो वहां भी उसकी बात नहीं सुनी गई दबंगों द्वारा शिकायत नहीं करने का दबाव बनाते हुए दूरभाष पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है
इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से इन सरहंग व्यक्तियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है बार बार जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है जिससे किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है
इस संबंध में थाना प्रभारी मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है विपक्षी के द्वारा आवागमन के लिए बने चकरोड़ को काटा छांटा गया है रोड काटने से मना किया गया है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “