मड़िहान मिर्जापुर : पौध रोपण कर मनाया वन महोत्सव
मड़िहान मिर्जापुर वन क्षेत्राधिकारी डीएस नेगी के नेतृत्व में मंगलवार को चंदन वन प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पौध रोपण कर वन महोत्सव का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि बतौर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बरगद,पीपल पौधा लगाया सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधे परिवार में बालक के समान होते हैं पौधों से जीवन मे ऑक्सीजन के अलावा जड़ी बूटी व इमारती जलावनी लकड़ी आदि प्राप्त होती है
- Advertisement -
जंगल के अलावा हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर धरा को हराभरा रखने में सहयोग करना चाहिए जंगल से खिलवाड़ किया गया तो लोगों को अंजाम भी भुगतना पड़ सकता है
चंदन वन विश्राम गृह परिसर में बरगद, पीपल, पाकड़ आदि फलदार पौध रोपण किया गया। इस अवसर पर वन कर्मी मौजूद रहे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“