विकाश खंड पटेहरा कलां के रजौहा स्थित प्राथमिक विद्यालय में नौनिहालों के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है विद्यालय परिसर में जमे पानी की सड़ांध के बीच नौनिहालों को मध्यान्ह भोजन की जगह संक्रामक बीमारी परोसा जा रहा है
- Advertisement -
विद्यालय परिसर में बरसात के पानी का जल जमाव होने से बच्चो को क्लास रूम में जाने के लिए परिसर में भरे पानी से गुजरना पड़ता है वहीं मध्यान्ह भोजन करने के लिए बच्चे जगह की जगह की तलास कर टुकड़ियों में बैठकर भोजन करने को मजबूर है
विद्यालय प्रशासन की उदाशीनता के कारण नौनिहालों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसका प्रमाण छाया चित्र कर रहा है इसके बावजूद विभाग मूकदर्शक बना हुआ है जबकि शासन से नौनिहालों को पौष्टिक आहार के साथ उनका मासिक स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाता है की विद्यालय में पढ़ने वाला कोई भी बच्चा संक्रमण का शिकार न हो
लेकिन प्राथमिक विद्यालय राजौहा पर तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापिका का तालिबानी शासन बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है जबकि विद्यालय की व्यवस्था को सुधरने के लिए प्रतिवर्ष शासन से बजट विद्यालय के प्रवंध समित के खाते में भेजा जाता है जिसका अध्यक्ष नामित अभिभावक व सचिव प्रधानाध्यापक होता है
इन दोनो के हस्ताक्षर से बजट को विद्यालय के कायाकल्प पर खर्च किया जाता प्रति वर्ष 50 हजार रुपए का बजट मिलने के बावजूद भी विद्यालय परिसर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है नौनिहालों के साथ हो रहे खिलवाड़ से विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है इस सम्बन्ध में खंड शिक्षाधिकारी मनोज राय ने कहा की जानकारी नहीं है जांच कर सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “