मड़िहान, मिर्जापुर : पीड़िता ने एसडीएम पर कार्यालय से भागने का लगाई आरोप, न्याय के लिए दर दर भटक रही पीड़िता
मिर्जापुर. मड़िहान तहसील क्षेत्र के गोरथरा गाव निवासी महिला अपनी जमीन पर मालिकाना हक पाने के लिए दर दर भटक रही है जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी तहसील प्रशासन महिला को न्याय नहीं दिलाया उल्टे तहसील के अधिकारियों की फटकार सुननी पड़ी जिससेमहिला को बैरैंग वापस लौटना पड़ा।
गोरथरा गांव निवासी अनिता देवी का पति अशोक कुमार लगभग साढ़े छः वर्षो से घर से वगैर किसी को बताए गायब हो गया उसके गायब होने के बाद पीड़िता के ससुर नरेंद्र कुमार ने पुत्र के हिस्से में आने वाली साढ़े चार बीघे जमीन अपनी पुत्र बधु को सरक्षण कर्ता बना कर 7 वर्षीय नाती अनमोल के नाम कर दी एक वर्ष बाद ससुर की मौत हो
- Advertisement -
गई उसके बाद पुत्र के नाम की जमीन पर खेती करने के लिए जब पीड़िता पंहुची तो देवर सतीश व बबलू अपना मालिकाना हक जताते हुए जमीन देने से इनकार करते हुए मार पीट करने पर आमादा हो गए पांच माह से संपूर्ण समाधान दिवस थाना दिवस से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों के चौखट पर मत्था टेक रही महिला को न्याय नहीं मिला लेखपाल सुविधा शुल्क लेकर विपक्षियों से जमीन दिलवाने में हीलाहवाली कर रहा है
थक हार कर पंद्रह दिन पूर्व न्याय की आशा में पीड़िता जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचकर गुहार लगाई मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसडीएम को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया पीड़िता का आरोप है की जब वह उपजिलाधिकारी कार्यालय पंहुची तो एस डीएम देखते ही भड़क उठे पीड़िता को कार्यालय से बाहर भागते हुए जिलाधिकारी से जमीन नपवाने को कहा तहसील अधिकारियों व कर्मचारियों के व्यवहार से छुब्ध होकर पीड़िता मंडलायुक्त व आई जीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर गुहार लगाई है इस सम्बंध में एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने कहा महिला का आरोप झूठा है लेखपाल को उसके हिस्से की जमीन नापी करने के लिए कहा गया है जल्द ही उसे उसके हक की भूमि पर कब्जा दिया जायेगा।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “