मड़िहान : जंगल में मिली नवजात, भेजा गया चाइल्ड लाइन
दांती गांव निवासी एक महिला को रास्ते मे नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची मड़िहान पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गयी। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद देखभाल के लिए चाइल्ड लाइन भेज दिया गया।
थाना क्षेत्र के बेला जंगल के पास रविवार की दोपहर नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर सुनीता देवी पहुँच गयी।बेला जंगल किनारे कपड़े में लिपटी हुयी थी। महिला उठाकर सीने से लगा लिया। घर वापस लौटकर सूचना पुलिस को दी। पुलिस महिला के घर से एंबुलेंस से नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गयी। डाक्टर आर एस वर्मा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद देखभाल के लिए शिशु को पुलिस चाइल्ड लाइन के लिए भेज दी।
- Advertisement -
इस सम्बंध में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि नवजात स्वस्थ है। चाइल्ड लाइन भेज दिया गया।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
