मड़िहान : पांच झोलाछाप डॉक्टर को नोटिस जारी
झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ सीएमओ ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए पटेहरा प्रभारी चिकित्सक को दिए निर्देश विकास खंड पटेहरा कलां क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टरों के इलाज से लगातार हो रही मौत को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ डाक्टर सी एल वर्मा ने पटेहरा पीएचसी प्रभारी अभिषेक जायसवाल को झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए
शुक्रवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने क्षेत्र के अवैध झोलाछाप डाक्टरों के यहां छापेमारी करते हुए क्षेत्र के पटेहरा कला, दीपनगर, रामपुर, गोहिया, कमलापुर, संतनगर सिरसी लेदुकी, अमोइ , सुगपाख,रजौहा समेत विभिन्न गावों में दर्जनों झोलाछाप पांच डाक्टरों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर डिग्री के साथ क्लिनिक का वैध जरुरी दस्तावेज लेकर कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए
- Advertisement -
छापेमारी की भनक लगते ही क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक झोलाछाप डाक्टर सटर बंद कर भाग निकले पीएचसी प्रभारी अभिषेक जायसवाल ने बताया की सीएमओ के निर्देश पर झोलाछाप के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
पांच लोगों को नोटिस जारी कर अस्पताल के वैध पेपर दिखाने के लिए तीन दिनों का समय दिया गया है सही कागजात नही दिखाने पर क्लिनिक सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “