मड़िहान : पीएचसी की छत का प्लास्टर गिरा,बाल बाल बचे डॉक्टर और मरीज
मड़िहान, विकास खंड पटेहरा परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हो गया है गुरुवार को पीएचसी के ओपीडी कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक टूट कर गिर गया ओपीडी में मरीजों को देख रहे चिकित्सक ने बताया की जगह जगह छत का प्लास्टर फूल कर जर्जर हो गया है हर वर्ष की रंगाई पुताई होने के बावजूद दीवार में भी दरार दिख रहा है
सायोंग अच्छा था की छत का प्लास्टर टूट कर पंखे पर गिरा ओपीडी डॉक्टर बहाल अहमद के साथ साथ मरीज भी बाल बाल बच गये इस समय सीजनल बुखार, सर्दी, उल्टी दस्त, खजूली के मरीजों की संख्या बढ़ी है प्रतिदिन दो सौ से ढाई सौ मरीजों का इलाज किया जा रहा है पीएचसी प्रभारी डाक्टर अभिषेक जायसवाल ने बताया कि छत के प्लास्टर टूटकर गिरा है जल्द ही दुरुस्त कराया जायेगा ।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “

