मड़िहान : जाति प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर गोंड समुदाय ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन
मड़िहान मिर्जापुर
शुक्रवार को गोडवाना एकता मंच के बैनर तले शंकर गोंड़ की अध्यक्षता में गोंड कार्यकर्ताओं ने माले कार्यकर्ताओं के साथ हांथ में हांथ मिलाकर गोंड समाज के लोगों ने तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा की गोंड जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करने से गोंड जाति को परेशान करने के साथ जातीय उत्पीड़न किया जा रहा है
तहसील के अधिकारी कर्मचारी गोंड को माझी बनाकर आवेदन निरस्त कर दे रहे हैं शासनादेश का हवाला देते हुए वक्ताओं ने कहा शासन से जारी गाइड लाइन में गोंड जाति की उपजाति धुरिया,नायक,ओझा, पठारी व राज गोंड है शासन से जारी निर्देशों का तहसीलदार द्वारा अनुपालन नहीं करने से गोंड जाति के परिवारों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं से वंचित किया जा रहा है
- Advertisement -
जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन पर आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने कहा की गोंड जाति लिखते समय जाति प्रमाण पत्र जारी कर्ता द्वारा ड के नीचे बिंदी लगा कर आवेदन निरस्त कर दिया जाता है जिससे गोंड समुदाय के बच्चों का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है विद्यालय में पढ़ने वाले इस समुदाय के बच्चों को छात्रवृत्ति से वंचित रहने के साथ अन्य योजनाओं में तरह तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही है महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार लालता प्रसाद को सौंपा प्रदर्शन कर्ताओं में ओमप्रकाश गोड, अजय कुमार,मुन्नूराम,वीरेंद्र कुमार,अश्वनी कुमार,बसंती देवी,जीरा भारती,मंजू समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “