मड़िहान राजगढ़ : पिआरबी पुलिस पर मारने पीटने का लगाया आरोप,पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र
मड़िहान राजगढ़ थाना क्षेत्र भागलपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पिआरबी 112 पुलिस पर मारने पीटने व गली गलौज देने का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी संजय द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि उसका पड़ोसी रामनाथ अपने परिवार के साथ मिलकर पीड़ित की पत्नी तथा उसकी बहु को छः जुलाई को मारपीट किया था जिसके सम्बंध में राजगढ़ थाना पर एनसीआर दर्ज हुआ था पीड़ित का आरोप है कि एनसीआर के तहत दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने के लिए बिपक्षी दबाव बना रहे थे।
- Advertisement -
17 जुलाई को बिपक्षी पुनः विवाद करने लगा जिसपर पीड़ित ने पिआरबी 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पिआरबी पुलिस पीड़ित को गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगी जिससे पीड़ित जख्मी हो गया और सीएचसी राजगढ़ में अपना इलाज कराने के बाद पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है
इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष राजगढ़ अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है महिला के पति द्वारा दूसरे दिन विपक्षी को गाली गलौज दिया जा रहा था जिसमें पीआरबी पहुंची तो वह पीआरबी वालो से उलझ गया था उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “