मड़िहान : शिक्षक की पिटाई से छात्र चोटील, पिता ने थाने में दी तहरीर
संतनगर थाना क्षेत्र के बारीपुर खरीहट कला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की पिटाई से कक्षा 4 का छात्र चोटिल हो गया पीड़ित के पिता ने थाने में दी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
खरीहट कलां गांव निवासी दीपचंद्र निसाद का 9 वर्षीय पुत्र अर्पित कुमार गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ता है प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को विद्यालय गया था अर्पित और उसका साथी कक्षा में बाते कर रहे थे की तभी पहले से ही खीझे हुए अध्यापक ने पहुंचते ही अर्पित की पिटाई करना चालू कर दिए जिससे उसका चेहरा ही सूज गया चोट अधिक होने से खाना पीना छोड़ दिया
- Advertisement -
जानकारी पर विद्यालय पंहुचे छात्र के पिता ने अध्यापक से पुत्र की गलती पूछा तो अध्यापक ने डाट कर भगा दिया छात्र के पिता ने बताया की दो माह पूर्व इसी शिक्षक द्वारा पुत्र की जमकर पिटाई की गई थी जिससे डर कर छात्र विद्यालय जाना भी बंद कर दिया था किसी प्रकार उसको दुबारा स्कूल भेजा गया था की फिर शिक्षक द्वारा उसकी पिटाई कर दिया गया छात्र के पिता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “

