मड़िहान : हरा पेड़ काटने की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम बैरंग लौटी वापस
मड़िहान : स्थानीय रेंज के पटेहरा कला गांव में दीपनगर कोटवा सम्पर्क मार्ग के किनारे वन विभाग द्वारा लगाया गया युके लिपटस का हरा पेड़ काटने की शिकायत पर कार्यवाई के लिए पहुंची वन विभाग की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा
वन रक्षक देवी प्रसाद ने बताया की एक व्यक्ति ने बिना किसी परमिशन के बगैर विभाग द्वारा लगाए गये हरे पेड़ को काटने की सुचना मिली जिसपर मौके पर पहुंचे तो हरा पेड़ काटा मिला कार्यवाई के लिए उच्चाधिकारियो को अवगत कराया गया
- Advertisement -
लेकिन कार्रवाई के लिए कोई निर्देश नहीं मिला जिससे वन विभाग की टीम बैरंग वापस लौटी वन क्षेत्राधिकारी देवेंन्द्र सिंह ने बताया की बिना अनुमति के सरकारी पेड़ काटना जुर्म है मामले की जाँच कर कार्यवाई की जाएगी ।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“