मड़िहान : डायरिया की चपेट में आने से 19 संक्रमित
संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा खुर्द गांव के मजरा शीतलगढ़ में सोमवार की सुबह में डायरिया की चपेट में आने से 19 लोग संक्रमित हो गए सात की हालत गंभीर सरकारी व निजी अस्पतालों में चल रहा है चिकित्सकों की टीम गांव में पहुंची।
पटेहरा खुर्द के मजरा सीतलगढ़ की तीन अलग-अलग बस्तियो में डायरिया संक्रमण की चपेट में आने से 19 की संख्या में लोग संक्रमित हो गए जिसमें यादव बस्ती से 55 वर्षीय राजकुमारी पत्नी लालजी यादव व उनकी 10 वर्षीय नातिन संस्कृति पुत्री राम जी यादव वहीं क्षत्रिय बस्ती में छोटू सिंह का 15 वर्षी पुत्र रामपाल सिंह संक्रमित हो गया।धरकार बस्ती में 52 वर्षीय तौलन कोल, 18 वर्षीय पूनम कोल पुत्री राजेश कोल,23 वर्षीय धीरज और उसकी 19 वर्षीय पत्नी संगीता,26 वर्षीय भाई नीरज, 22 वर्षीय चंदू,6 वर्षीय गोलू,पिंटू कोल की 2 वर्षी पुत्री अंशिका और फूलचंद धरकार के सभी आठ सदस्य संक्रमण के शिकार हैं।
- Advertisement -
जिसमे से 55 वर्षीय तौलन,16 वर्षीय रामपाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा में भर्ती कराया गया पांच को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में भर्ती कराया गया 12 व्यक्तियों को निजी स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी की निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा के चिकित्सा प्रभारी अभिषेक जायसवाल की निगरानी में दो डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंचकर संक्रमण को फैलने से रोकथाम के लिए मेट्रोजिल टैबलेट,ओआरएस पाउडर व अगल-बगल जमे बारिश के पानी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया गया संक्रमित चर्चा है की की दो दिन पहले हुई बारिश के बाद ग्रामीणों ने बकहर नदी में जाकर मछली मारकर खाया गया था।जिसको खाने की वजह से कुछ परिवार संक्रमित हुए हैं वहीं कुछ हवा में फैले वायरस की वजह से डायरिया के शिकार बने।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “