मड़िहान : खड़े ट्रक में टक्कर मारने से बाइक सवार जख्मी ट्रामा सेंटर रेफर
राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसिरिया गांव पेट्रोल पम्प के समीप मंगलवार की रात लगभग दस बजे सड़क पर खड़ी ट्रक में बाइक सवार टकराने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।गम्भीर रूप से जख्मी बाइक चालक को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी 26 वर्षीय सनी देओल मंगलवार की देर रात अपने घर से नदिहार बाजार जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही वाहन की चकाचौंध रोशनी से बाइक सवार को आगे दिखाई नही दिया।जिससे धनसिरिया पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रक से टकराने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
- Advertisement -
स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाक्टर सर्वेश कुमार पांडे ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जख्मी युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
