मड़िहान : अनियंत्रित होकर डीसीएम पलटी 20 वर्षीय श्रमिक की मौत, चालक फरार
मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के कुनबिया मार जंगल में गुरुवार की रात 9:30 बजे घोरावल से धान की भूसी भूसी लादकर भदोही जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई वाहन के नीचे दबकर 20 वर्षीय श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
गुरुवार की रात धान की भूसी लाद कर भदोही जा रही डीसीएम मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग स्थित कुनबियामार जंगल में अनियंत्रित होकर पलट गई वाहन पर जमुई दक्खिनपुर गांव निवासी 20 वर्षीय श्रमिक विशाल वाहन के नीचे दबाकर लहुलूहान हाल में पड़ा रहा इसी गांव निवासी विष्णु व गुरहवा घोरावल निवासी सुक्खू भी चोटिल होकर सड़क पर पड़े रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी मड़िहान लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने विशाल को देखते ही मृत घोषित कर दिया विष्णु व सुक्खू को भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया गया दुर्घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया
- Advertisement -
मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक के परिजनों को पुलिस सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि डीसीएम मालिक को सूचना भेज दिया गया है मृतक के शव को सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
