मड़िहान : बसही गांव में डायरिया का प्रकोप स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची
मड़िहान तहसील क्षेत्र के बसही गांव में डायरिया का प्रकोप की सुचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला को मड़िहान सीएचसी में भर्ती कराया अन्य लोगों को दवा वितरित किया।
- Advertisement -
शुक्रवार की दोपहर गांव उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ता देख आशा मालती ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी सुचना मिलते ही स्वास्थ्य की टीम दल बल के साथ शाम पांच बजे बसही गांव पंहुच गई टीम ने डायरिया पीड़ित 27 वर्षीय ऊषा 26 वर्षीय रीता,30 वर्षीय गीता की हालत गंभीर देखते हुए एंबुलेंस से सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया
वहीं 60 वर्षीय मालती, 35 वर्षीय सुरेश, 35 वर्षीय रामबाबू,18 वर्षीय युवक समेत दर्जनों डायरिया पीड़ित मरीजों को दवा वितरण करते हुए डायरिया से बचाव के लिए बताया डॉ अभिषेक जायसवाल ने कहा की डायरिया की आंशिक चपेट में मौजूद मरीजों को दवा वितरण कर उबला पानी पीने और बासी भोजन से परहेज करने को बताया गया है
वहीं रजौहा गांव निवासी 14 वर्षीय भोलू की डायरिया की चपेट में आने से गंभीर हाल में शाम सात बजे हालत गंभीर होने पर सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया गया।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “

