मड़िहान : अजगर की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम निकाला दुर्लभ प्रजाति का विषैला सर्प
पटेहरा वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगापुर में सोमवार की देर रात 9 बजे के करीब रियायसी मकान में साढ़े पांच फीट के साप को देख गृह स्वामी ने वन विभाग को सूचना दी अजगर साप निकलने की सूचना पाते मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच में पाया की पूरे एशिया का सबसे विषैला सर्प है जिसको रेस्क्यू कर देर रात जंगल में छोड़ा वन क्षेत्रा अधिकारी गिरिराज गोवर्धन गिरी ने बताया कि रिहायशी घर में विशाल काय अजगर निकलने की सूचना मिली मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम लेकर मौके पर पहुंचा तो जांच में पाया की सबसे दुर्लभ प्रजाति का लगभग 5:30 फीट का सर्प है तेज तर्राक फुर्तीला अत्यंत जहरीला सर्प है जो कि पूरे एशिया में सबसे विषैला सर्प माना जाता है संयोग अच्छा रहा की कोई भी व्यक्ति अजगर समझ कर उसके पास नही पहुंचा नही तो बड़ी दुर्घटना घटना हो सकती थी घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर रात लगभग 12 बजे के करीब कोटवा जंगल में छोड़ दिया गया।
मौके पर वन क्षेत्र अधिकारी गिरिराज गोवर्धन गिरी साथ में वन रक्षक हरिश्चंद्र पटेल वाचर कमला मौजूद रहे वन क्षेत्राधिकार गिरिराज गोवर्धन गिरी ने ग्रामीणों से अपील की है कि दुर्लभ प्रजाति के सर्प अगर कहीं भी दिखाई पड़े तो उनको जान से न मारे बल्कि इसकी सूचना वन विभाग को तत्कालीन दी जाए।अगर कहीं किसी विषैले जंतु ने किसी व्यक्ति को काट लिया तो तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाए।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “