मड़िहान : अलग अलग गांव में डायरिया से बीमार आधा दर्जन सीएचसी राजगढ़ में भर्ती
मड़िहान क्षेत्र के अलग-अलग गांव में डायरिया के प्रकोप से आधा दर्जन बीमार लोगों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया दूषित पानी पीने व गांव में फैली गंदगी से फैल रही डायरिया से
ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है गांव के कस्बों में फैली गंदगी जगह जगह खुली नालियों में इकट्ठा हुए सड़ रहे पानी से बरसात के दिनों में डायरिया ने कस्बे वासियों को अपने आगोश में ले लिया है जिसमे कुड़ी,दारानगर,बार पतेरी, बघौडा,गरेरी, भीटी,नदिहार, सतौहा व पीपरवार गांव में डायरिया ने अपना पांव पसार लिया है
- Advertisement -
डायरिया से पीड़ित गांव के मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया शुक्रवार की रात कुड़ी गांव की सुनीता,नदीहार गांव की चंद्रावती, गरेरी निवासी गौतम, भीटी निवासी निर्मला, संगीता,सुमिता सहित सोनभद्र जनपद के बिसहार गांव निवासी 6 वर्षीय गौतम व 28 वर्षीय सुरसत्ती की डायरिया से हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सुरसती की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में फैली डायरिया से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में साफ सफाई को लेकर पंचायत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी फैली हुई है लेकिन सहायक विकास अधिकारी पंचायत व सफाई कर्मी गांव में दर्शन तक नहीं दे रहे हैं। जिससे गांव में गंदगी फैली हुई है ग्रामीण संक्रामक बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “