मड़िहान: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, एक क्लिनिक सील, दो को दिया नोटिस
मड़िहान, विकाश खंड राजगढ़ क्षेत्र के सेमरी में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की इस दौरान बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित क्लीनिक को सील किया गया साथ ही दो क्लिनिक संचालकों को नोटिस जारी की गई
छापेमारी की जानकारी होते निजी क्लिनिक संचालकों में हड़कम मच गया कई क्लिनिक संचालक शटर बन्द कर मौके से फरार हो गए गौर करे राजगढ़ क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित जंगल पहाड़ से घिरे सेमरी सरसो गांव में आधा दर्जन से अधिक बगैर रजीस्ट्रेशन के झोलाछाप चिकित्सक क्लीनिक चला कर क्षेत्र की भोली भाली जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे जिसकी शिकायत गांव निवासी सत्येद्र सिंह किया गया कि सेमरी गांव के मोड़ पर झोलाछाप चिकित्सक लाज किये जाने से मरीज की हालत बिगड़ गई क्लिनिक संचालक से पूछताछ किया तो क्लीनिक संचालक मारपीट करने पर आमादा हो गया गली गलौज देने लगा।जिसकी शिकायत पीड़ित ने सीएचसी राजगढ़ पर किया।
- Advertisement -
बुधवार जांच टीम के साथ पंहुचे सीएचसी प्रभारी डा पवन कश्यप ने झोलाछाप डॉक्टर के सहारे चल क्लिनिक को सील करते हुए दो क्लिनिक संचालकों को नोटिस जारी किया जांच टीम में डॉ अनूप कुमार,फार्मासिस्ट पंकज शुक्ला सामिल रहे झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई से अन्य चिकित्सकों में हड़कंप मच गया।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “