मड़िहान : पांच गांव में डायरिया ने पसारा पांव, पीएचसी वार्ड हुआ फूल भर्ती के लिए नही रहा जगह
मड़िहान तहसील क्षेत्र के पटेहरा खुर्द, पटेहरा कला, भरेहठा, संतनगर व मलुआ गांव में फैली डायरिया से पीएचसी के सभी बेड फूल हो गए मरीज बढ़ने पर व्यवस्था रेफर करना पड़ा
पटेहरा खुर्द गांव में जहा चार दर्जन से ऊपर मरीजों का इलाज कर घर भेजा जा चुका है बुधवार को पीएचसी के वार्ड में भरेठा निवासी 26 वर्षीय प्रिया 25 वर्षीय रिंकी पटेहरा कला निवासी 45 वर्षीय कांती मलुआ निवासी 70 वर्षीय शोभनाथ संतनगर निवासी 70 वर्षीय बबिया व 23 वर्षीय नाती महेश पटेहरा खुर्द निवासी 40 वर्षीय इंद्रावती,27 वर्षीय धर्मीला, 10वर्षीय केशव 9 वर्षीय शिवम को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है
- Advertisement -
पीएचसी प्रभारी डाक्टर अभिषेक जायसवाल ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार भ्रमण कर रही है ओआरएस,क्लोरिन की गोली,ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराया जा रहा है सभी को उबाल कर पानी पीने की सलाह दी जा रही है डायरिया काबू में है सभी को ठीक कर घर भेजने का काम किया जा रहा है ।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “