मड़िहान, मिर्जापुर : ब्रेकर पर बाइक उछलने से 42 वर्षीय महिला की हुई मौत
मड़िहान तहसील के पास स्थित बने ब्रेकर पर शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे बाइक से गिरकर 42 वर्षीय महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को सीएचसी मड़िहान लाया गया जहां महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया। मण्डलीय अस्पताल पंहुचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के संगमोहल मुहल्ला निवासी 42 वर्षीय नीलू जायसवाल अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर शिवद्वार दर्शन पूजन के लिए जा रही थी मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर मड़िहान तहसील के पास बने ब्रेकर पर संकेतक चिन्ह नहीं होने से बाइक ब्रेकर से गुजरते हुए उछल गई जिससे बाइक पर पीछे बैठी नीलू सड़क पर गिर कर चोटिल हो गई
- Advertisement -
स्थानीय लोगों की मदद से खून से लथपथ चोटिल महिला को सीएचसी मड़िहान लाकर भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हेड इंजरी होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल पंहुचने पर चिकित्सकों ने नीलू को मृत घोषित कर दिया मौत की खबर लगते जिला अस्पताल पंहुचे परिजनों में कोहराम मच गया।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “

