मड़िहान, मिर्जापुर : बंधी में डूबने से 45 वर्षीय अधेड़ की हुई मौत, परीजनो में मचा कोहराम
मड़िहान मिर्जापुर : मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम गाव के मजरा बंतरवा निवासी 45 वर्षीय अधेड़ की बंधी में डूबने से मौत हो गई सूचना पर पहुची पुलिस घंटो मसक्कत के बाद शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दाढ़ी राम के बंतरवा मजरा निवासी विश्राम का 45 वर्षिय पुत्र कैलास बुधवार की दोपहर एक बजे गांव के साथियों के साथ मछली मारने के लिए बंतरवा बंधी गया था मछली मारते समय पैर फिसलने से कैलाश गहरे पानी मे चला गया तैरना न आने से वजह से बंधी में डूबने लगा जब तक साथ गए साथी कुछ समझ पाते वह पानी में डूब गया साथियों की सूचना पर पंहुचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी
- Advertisement -
सूचना पर पंहुची पुलिस ग्रामीणों की मदद से घंटो मशक्कत के बाद डूबे हुए अधेड़ का शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी
पति की मौत की खबर लगते ही पत्नी गुड्डी का रो रो कर बुरा हाल है मृतक को तीन पुत्र अनीश,मनीष,शिवम है एक पुत्री थी जिसकी शादी हो चुकी है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “

