मड़िहान , मिर्जापुर! पत्रकार उत्पीड़न मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष ने 3 दिन का माँगा मोहलत
मड़िहान , मिर्जापुर! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान के चिकित्सा अधिकारी राधेश्याम वर्मा द्वारा 13 अगस्त, 2024 को द्वेष वश हिन्दी दैनिक आज अखबार के पत्रकार द्वारा समाचार संकलन करने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मडिहान परिसर में जाने पर उसी वक्त पीछे से आकर लाठी लेकर हमला बोल दिया। वहां से पत्रकार अपनी बाइक सहित जान बचा कर भाग निकले।
बताया गया कि पत्रकार को भद्दी भद्दी गाली देते हुए चिकित्सा अधिकारी ने लाठी लेकर वार करना चाहा तब तक पत्रकार वहाँ से भाग निकला! जिसका सिसी फुटेज आने के बाद मामला दूध का दूध पानी का पानी हो गया।
- Advertisement -
जिसके संबंध में पीड़ित पत्रकार ने चिकित्सक द्वारा उत्पीड़न किए जाने के बाद स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी गई, लेकिन उसमें कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुआ!
जिसके संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष रघुबर प्रसाद मौर्य की अगुवाई में मंगलवार को संगठन के दर्जनों सदस्य थाना प्रभारी से मिलने गए! जहां थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने 3 दिन का मोहलत मांगा। उन्होंने कहा कि 3 दिन का समय दे दीजिए एफआईआर अवश्य हो जाएगी।
उपस्थित लोगों में तहसील अध्यक्ष रघुबर प्रसाद मौर्य, महेन्द्र सिंह, शिवनाथ गुप्ता, पीड़ित पत्रकार अरुण कुमार पाण्डेय, सर्वेश दुबे, टीएन सिंह, वसंत मिश्रा, सुभाष मिश्रा, विनोद कुमार, सुनील गोंड़, प्रियतोस दुबे, सुनील गुप्ता, ओमप्रकाश मिश्रा, आलोक उपाध्याय, अंकित चौरसिया, रोमित सेठ, निखिल उपाध्याय सहित दर्जनों की संख्या पत्रकार उपस्थित रहे।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “