मड़िहान : छापेमारी के दौरान निजी अस्पताल व पैथालॉजी सेंटरों को नोटिस जारी
क्षेत्र में संचालित निजी अस्पताल व पैथालॉजी सेंटरों पर बुधवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करते हुए निजी नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर आवश्यक कागजात दिखाने का नोटिस जारी किया स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप
क्षेत्र में संचालित निजी नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर समेत पैथोलॉजी सरकारी मानकों को ताख पर रखकर सीएचसी राजगढ़ के मेन गेट के पास धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।इन पैथालॉजी सेंटरों पर अनट्रेंड लड़को द्वारा मरीजो का सभी प्रकार का जांच किया जा रहा है
- Advertisement -
जिसकी शिकायत बार बार मिलने पर बुधवार को सीएचसी राजगढ़ अधीक्षक डॉ पवन कश्यप के नेतृत्व में डॉ अनूप कुमार,फार्मासिस्ट पंकज शुक्ला, एस एन पांडेय व राहुल सिंह की टीम क्षेत्र में संचालित स्नेहा हॉस्पिटल,लाइफ केयर,शिववेल फेयर,न्यू आयुष,विश्वास हॉस्पिटल सहित पैथोलॉजी सेंटरों पर छापेमारी की इस दौरान निजी अस्पतालो में गंदगी व भर्ती किये गए मरीज पाए गए
निजी अस्पतालो में बड़े बड़े डिग्री धारक डॉक्टरों के नाम तो लिखे गए हैं लेकिन मौके पर एक भी डॉक्टर नही मिले जिसपर स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने अस्पताल संचालकों को नोटिस देकर तीन दिवस के अंदर आवश्यक कागजात दिखाने का निर्देश दिया स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किये गए छापेमारी से निजी अस्पताल तथा पैथालॉजी सेंटर संचालकों के हाथ पांव फूल गए।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “