मड़िहान : दो बाईकों की आमने सामने टक्कर में एक की युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
मड़िहान थाना क्षेत्र के लालगंज कलवारी संपर्क मार्ग पर सुगापाख गांव के बहेरहा मजरे के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 18 वर्षीय किशोर की मौत हो गई वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से चोटिल हो गया हालत गंभीर।
पटेहरा कला गांव निवासी सुरेश मौर्य का 18 वर्षीय पुत्र गोलू मौर्य शुक्रवार की देर रात लगभग 7:30 बजे बाइक से मड़िहान थाना क्षेत्र के शोभी गांव किसी कार्यक्रम में शरीक होने जा रहा था बहेरहा मजरे के सामने पहुंचा था की सामने से आ रहे अमोइ गांव निवासी बाइक सवार 30 वर्षीय रवि पुत्र ओमप्रकाश की बाइक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमे दोनो सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए स्थानीय लोगों ने लहुलूहान हाल में गोलू को पीएचसी पटेहरा लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया ट्रामा सेंटर पंहुचने से पहले रास्ते में गोलू की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार को सीएचसी मड़िहान भेजा गया गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण चिकित्सक राधेश्याम बर्मा ने जिला अस्पताल भेज दिया।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
