मड़िहान, राजगढ़ : बाइक के धक्के से 34 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
मड़िहान, राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरूहवा गांव के पास बाइक के धक्के से 34 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी।महिला के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजने के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
सोनभद्र जनपद के जोगिनी गाँव निवासी बाल कुमार की 34 वर्षीय पत्नी गीता देवी राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोन भरूहवा गांव में धान की रोपाई करने आई थी धान की रोपाई करने के बाद शनिवार की शाम पैदल अपने घर जा रही थी इसी दौरान कोन भरूहवा गांव स्थित देशी शराब के ठेका के पास बाइक सवार ने महिला को धक्का मार दिया जिससे महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी
- Advertisement -
मौके पर भीड़ लग गयी एम्बुलेन्स से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां हालत में सुधार होने पर परीजन महिला को लेकर घर चले गए रविवार की सुबह हालत बिगड़ने पर महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रविवार को महिला की मौत हो गयी परिजनों की तहरीर पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “

