मड़िहान, राजगढ़ थाना : सर्पदंश से 42 वर्षीय किसान की हुई मौत
राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में गुरुवार की रात खेत पर गए किसान की सर्पदंश से मौत हो गयी किसान की मौत से परीजन रोते रोते हुए बेहाल सूचना पर पहुची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी 42 वर्षीय किसान अजय कुमार गुरुवार की रात लगभग आठ बजे खेत पर जा रहा था इसी दौरान घास में छिपे जहरीले जंतु ने डंस लिया घर पहुचने पर किसान ने परिजनों को सर्प के डसने की बात बताया परिजन आनन फानन में उसे झाड़फूंक कराने के लिए ले गए झाड़फूंक के दौरान उसकी हालत बिगड़ने लगी
- Advertisement -
रात लगभग 1:30 बजे परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पंहुचे आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉ सर्वेश कुमार पांडेय ने परीक्षण कर किसान अजय कुमार को मृत घोषित कर दिए परीजन शव को लेकर घर पहुचने के बाद पुलिस को सूचना दिए
शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी इस सम्बंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सोनवर्षा गांव में सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गयी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।
WhatsApp Channel
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “