मड़िहान, राजगढ़ : 14 गोवंशों के साथ एक पशु तस्कर गिरफ्तार,तीन हुए फरार
मड़िहान, राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसिरिया व अमहवा गांव के पास दो पिकअप पर लदे 14 राशि गौवंशो के साथ एक पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल अंधेरे का लाभ उठाकर तीन पशु तस्कर भागने में रहे सफल।
राजगढ़ थाना क्षेत्र का जंगली इलाका पशु तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रहा है पशु तस्कर पशुओं को जंगल के रास्ते बिहार की सरहद तक पंहुचाते हैं बुधवार की रात पशु तस्कर दो पिकअप में पशुओं को क्रूरता पूर्वक लाद कर धनसिरिया गांव के रास्ते बध के लिए विहार ले जा रहे थे इसी दौरान गस्त पर निकली पुलिस को देखते ही पिकअप में गोवंश लेकर जा रहे पशु तस्कर भागने लगे पुलिस तस्करों के आने जाने वाले रास्ते को सील कर दिया
- Advertisement -
किसान इंटर कॉलेज के सामने बने रेलवे क्रॉसिंग अंडर ब्रिज के पास जेसीबी खड़ी कर घेराबंदी करते हुए पुलिस पिकअप में लदे 14 राशि गोवंश व एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
जबकि तीन पशु तस्कर मौके से फरार हो गए थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दो पिकअप में लदे 14 राशि पशु व बिहार प्रदेश के चैनपुर दुबे के सरैया गांव निवासी 32 वर्षीय पशु तस्कर बुल्लू यादव पुत्र किशुन यादव को गिरफ्तार कर राजगढ़ थाना लाया गया।
जहां पूछताछ के दौरान पशु तस्कर बुल्लू यादव ने पिकअप में लदे पशुओं को वध के लिए बिहार ले जाने की बात कबूल किया गिरफ्तार किए गए पशु तस्कर के बयान के आधार पर फरार हुए तीनों पशु तस्कर की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “