मड़िहान, राजगढ़ : डायरिया पीड़ित छः मरीज सीएचसी राजगढ़ में भर्ती
मड़िहान राजगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों लगभग एक पखवाड़े से डायरिया का कहर जारी है शनिवार को क्षेत्र के पुरैनिया,धनावल,बार, इंदिरा नगर,कोन गांव के छः डायरिया पीड़ित मरीजो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहा इलाज चल रहा है।
विकास खंड राजगढ़ के पुरैनिया गांव में लगभग एक पखवाड़े से फैली डायरिया से बार गांव निवासी 34 वर्षीय अमरावती, 35 वर्षीय गंगा जली व 50 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद, इंद्रा नगर गांव निवासी 28 वर्षीय गरिमा, धनावल गांव निवासी 32 वर्षीय गुरुरूपा, कोन गांव निवासी 64 वर्षीय शांति की हालत बिगड़ने पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।
गांव में फैली गंदगी व दूषित पेयजल पीने से फैल डायरिया के प्रति स्वास्थ्य महकमा लापरवाह बना हुआ है पंचायत विभाग गांवों में साफ सफाई कराने की जहमत नही उठा रहा है। जिससे डायरिया का प्रकोप जारी है दिन प्रतिदिन डायरिया की चपेट में आ रहे हैं ग्रामीण इस सम्बंध में डॉक्टर पवन कुमार कश्यप ने बताया कि डायरिया हाइजीन की बीमारी है। इससे बचाव के लिए मरीज को ताजा भोजन करना, पानी उबालकर पीना, अपने आसपास साफ सफाई रखना, गंदे कपड़े न पहनने की सलाह दी गई है की टीम गांव में जाकर मरीजो का इलाज कर रही है।डायरिया को नियन्त्रित कर लिया गया हैं।मौसम की वजह से कभी कभी लोग उल्टी दस्त से बीमार हो रहे हैं।जिनका इलाज किया जा रहा है।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “