विद्यालय में छात्र के साथ अंग्रेजी हुकूमत जैसा वर्ताव, खाना मांगने पर शिक्षक ने पिटा हाथ मे आई चोट
मड़िहान मिर्जापुर
विकास खण्ड पटेहरा कलां क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र का शिक्षक पर गम्भीर आरोप लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है मिड डे मील के लिए दोबारा लाइन में लगने पर ऐसी पिटाई की गई कि छात्र के हाथ मे गंभीर चोट आ गई शिक्षक की दबंगई से परिजन भयभीत हैं पीड़ित छात्र का वीडियो वायरल होने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विकाश खंड पटेहरा कलां के प्राथमिक विद्यालय पटेहरा खुर्द स्थित विद्यालय का है इसी गांव के शीतलगढ़ गांव निवासी संतोष कोल का 7 वर्षीय पुत्र अतुल कोल कक्षा दो का छात्र था गुरुवार को विद्यालय गया जहां दोपहर में मिड डे मिल का खाना एक बार खाने के बाद दुबारा लाइन में लग गया जो शिक्षक को नागवार लगा और छात्र कि पिटाई पिटाई को देख अन्य छात्र भी सहम गए शिक्षक की पिटाई से छात्र के हाथ कि हथेली फूल गई घर जाकर छात्र ने परिजनों से आप बीती बताई शुक्रवार को आक्रोशित परिजन विद्यालय पहुंच गए लेकिन शिक्षक विद्यालय से गायब रहा जिसकी शिकायत परिजनों ने दूरभाष पर खंड शिक्षाधिकारी मनोज राय से की लेकिन शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी हुकूमत जैसा वर्ताव तब हो रहा है जब कि परिसर में डंडा पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है इसके बावजूद शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होना कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे हैं इस सम्बन्ध में खंड शिक्षाधिकारी मनोज राय ने कहा कि जांच करने पर पता चला कि शिक्षक की पिटाई से छात्र के हाथ में चोट नहीं लगी विद्यालय के गेट में हाथ दबा था।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
