मड़िहान : इंजेक्शन लगते तीन माह के मासूम की हालत बिगड़ी, चिकित्सक पर लगा गंभीर आरोप
मड़िहान मिर्जापुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल संचालित निजी नर्सिंग होम में एंटीबैटिक इंजेक्शन लगते ही मासूम की हालत बिगड़ी परिजन व चिकित्सक में हुई झड़प हालत बिगड़ने पर मासूम को निजी नर्सिंग होम सोनभद्र में कराया भर्ती चल रहा उपचार।
मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी मासूम के पिता प्रीतेश कुमार ने बताया की एक सप्ताह पूर्व तीन माह के मासूम के पेट में दर्द हो रहा था उपचार के लिए राजगढ़ सीएचसी के बगल स्थित चाइल्ड केयर अस्पताल लेकर गया जहां चिकित्सक ने मासूम की जांच पड़ताल के बाद इंजेक्शन लगाया कुछ देर बाद मासूम की हालत बिगड़ने लगी उसकी हालत बिगड़ती देख डाक्टर से शिकायत की तो डाक्टर उपचार करने के बजाय उल्टे डांट-फटकार लगाते हुए इलाज करने से इनकार करने लगा
- Advertisement -
मासूम की हालत बिगड़ते देख डाक्टर में नोक झोंक भी हो गई इलाज करने से चिकित्सक के इनकार करने रावर्ट्सगंज स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा
मासूम की हालत में सुधार हो रहा है चिकित्सक के प्रति अक्रोशित होकर मासूम के पिता प्रीतेश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर डाक्टर के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “