40 प्रशिक्षु वन रक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
मड़िहान मिर्जापुर : प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार कोटवा वन रेंज के बेला बीट स्थित चन्दन वन में संचालित प्रशिक्षण केंद्र में 2021 बैच के चयनीत 40 वनरक्षक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के पहले दिन विभागीय नियमो का ककहरा पढ़ाया गया कुशल ट्रेनर शुभम त्रिपाठी, जयशंकर मिश्रा व अमृतलाल द्वारा छह माह तक अनवरत प्रशिक्षण दिया जाएगा इस दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश में 655 वन रक्षक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को मीरजापुर के अलावा कानपुर, आगरा, प्रतापगढ़ व मऊ में प्रशिक्षित किया जाएगा।
विभिन्न जनपदों से चयनित 40 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण छह माह के लिए कोटवा स्थित चन्दन वन के प्रशिक्षण केंद्र परिसर में शुभारंभ किया गया। इस दौरान केंद्र प्रभारी स्वयंबर प्रसाद, डिप्टी रेंजर रामश्री, राजेन्द्र प्रसाद आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “