मड़िहान, राजगढ़ : पुलिस भर्ती परीक्षा देकर घर जा रही दो युवती सड़क हादसे में जख्मी, एक की हालत गंभीर
मड़िहान, राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसिरिया गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने शनिवार की दोपहर पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर घर जा रही बाइक सवार दो युवती घायल हो गयी स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
भदोही जनपद के गोपीगंज निवासी 22 वर्षीय मानसी मोदनवाल व 20 वर्षीय तनु मोदनवाल सोनभद्र जनपद के ओबरा से पुलिस भर्ती परीक्षा देकर वापस अपने भाई के साथ बाइक से गोपीगंज जा रही थी धनसिरिया गांव के पास आगे जा रहा ई रिक्शा का चालक अचानक ई रिक्शा को मोड़ दिया जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर लहुलूहान हो गई वहीं बाइक चालक बाल बाल मच गया स्थानीय लोगों की मदद से दोनो चोटिल युवतियों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तनु की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
- Advertisement -

मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “