मड़िहान : डायरिया की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, दर्जन भर बीमार
मड़िहान विकासखंड राजगढ़ के दारानगर गांव में डायरिया की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां एक कि हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर किया गया
दर्जन भर से अधिक डायरिया के मरीज निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं सूचना पर गुरुवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों को दवा वितरण किया तथा डायरिया से बचाव के लिए सुझाव दिए
- Advertisement -
विकासखंड राजगढ़ के दारानगर गांव में दूषित पानी पीने व लगभग एक दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं जबकि एक ही परिवार के दो लोगों की गुरुवार की रात मौत हो गई मृतकों में 29 वर्षीय सुनील उर्फ बुल्लूर व 24 वर्षीय गर्भवती गूंजा डायरिया की चपेट में आने से इसी परिवार की 30 वर्षीय ममता की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर किया गया
वहीं गांव निवासी 24 वर्षीय रोशनी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया गांव में फैली डायरिया की चपेट में कंचन,प्रियंका,राम सजीवन, रमाशंकर,बिमला,प्रियंका,मंगला प्रसाद,दुर्गा प्रसाद,कविता,मीरा, बनारसी को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों को दवा वितरण करते हुए साफ सफाई रखने व पानी उबाल कर पीने तथा उल्टी दस्त होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “