मड़िहान : ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन उपकेंद्र के गेट में ताला जड़ने का किया प्रयास
मड़िहान मिर्जापुर पटेवर गांव के बन्देइया मजरे में एक माह से जले 63 केबीए का ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया की शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर नही बदला गया जिससे ग्रामीण रात के अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं
शनिवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया तो विद्युत उपकेन्द्र मड़िहान परिसर में तीन दर्जन ग्रामीण धरने पर बैठ गए आक्रोशित ग्रामीण मेन गेट पर ताला जड़ने का प्रयास करने लगे
- Advertisement -
उपभोक्ताओं ने कहा कि मच्छरों के आतंक से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं सबसे अधिक पेयजल की समस्या हो रही है
ग्रामीणों ने बताया की बस्ती के लगभग सौ घरों में कनेक्शन दिया गया है एक अगस्त से मजरे के उपभोक्ताओं को बिजली नही मिल रही है शिकायत करने के बावजूद ट्रांसफार्मर नही बदला गया जूनियर इंजीनियर जगजीवनराम ने ग्रामीणों को समझाने के बाद ग्रामीण लिखित आश्वासन मिलने के बाद परिसर से हटे धरने पर बैठेने वालों में आशुतोष त्रिपाठी, रजनीश, अवधेश, निर्भय, प्रदीप, रिंकू, वीरेंद्र समेत तीन दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “