विन्ध्य सेवक संघ की बैठक में महाकुंभ तीर्थराज प्रयाग 2025 पर चर्चा हुई
विन्ध्य सेवक संघ की बैठक अनुराग दुबे के आवास बरकछा कला में राष्ट्रीय संयोजक अनुराग चौबे व संघ के वरिष्ठ सदस्यों की मोजुदगी में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पिछले कार्यो की पुष्टि के साथ-साथ महाकुंभ तीर्थराज प्रयाग 2025 पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा गया, जिसमें विंध्याचल एक्सप्रेस को मीरजापुर से संचालित करने की मांग की गई। इस प्रस्ताव को संघ के निखिल सिंह ने रखा, जिसमें उन्होंने कहा कि रेलमंत्री को पत्र लिखा जाए ताकि संगम स्नान करने के बाद जो श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में दर्शन हेतु आते हैं, उनको सुविधा हो।
- Advertisement -
इस प्रस्ताव का सभी लोगों ने समर्थन किया और कहा कि जन हित में विंध्याचल एक्सप्रेस जो छिवकी से चलती है, उसको मां विंध्यवासिनी देवी धाम विंध्याचल – मीरजापुर से चलाया जाना चाहिए। इससे मीरजापुर जिले के नागरिकों को भी एक ट्रेन मैहर भोपाल इटारसी के लिए उपलब्ध हो सकेगी।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “

