मीरजापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3 गोतस्कर गिरफ्तार, 15 गोवंश बरामद
मीरजापुर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई में 3 गोतस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 15 गोवंश, एक पिकप वाहन और अवैध असलहा बरामद किया है। यह कार्रवाई थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत सेमरी जंगल में की गई है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ गोतस्कर जानवरों को लादकर ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर थाना अदलहाट और थाना राजगढ़ पुलिस ने सेमरी जंगल में गोतस्करों को घेर लिया।
- Advertisement -
इस दौरान गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक गोतस्कर सलीम कुरैशी के पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि मौके पर शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“