ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
नरायनपुर (मीरजापुर) अदलहाट थाना अंतर्गत भोप्ति गांव के पास खम्भा नं 141/130 के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
मृतक संजय उम्र 32 वर्ष निवासी छत्तीसगढ़ अपने भाई के साथ क्षेत्र के ईंट भट्ठे पर रहता था । शुक्रवार की दोपहर बाद किसी काम से रेलवे लाइन की तरफ गया था तभी मुगलसराय की तरफ से आ रही मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। नरायनपुर चौकी इंचार्ज जयदीप सिंह ने बताया कि मृतक के घर वालों को सूचना दे दिया गया है। अदलहाट पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया।
Editing By Manoj Sharma